Abhi Bharat

सीवान : आरपीएफ ने भारी मात्रा मे शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

सीवान || रेलवे सुरक्षा बल ने सीवान जंक्शन पर ट्रेन में छिपाकर ले जा रहे शराब की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 55042 गोरखपुर-सीवान पैसेंजर के सीवान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 पर आगमन पर निगरानी के दौरान गाड़ी के पीछे से तीसरे जनरल कोच के शौचालय को एक लड़के ने अंदर से बंद कर लिया. वहीं आरपीएफ द्वारा जब शौचालय खोलवाया गया तो बाथरूम के अंदर चार प्लास्टिक का बोरा दिखाई दिया, जिसमें छिपाकर रखा कुल 310 अदद, बंटी बबली लाइम देसी शराब प्रत्येक 200 ML कीमत 55 रुपए बरामद कर जप्त किया गया.

वहीं तस्कर की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सियाड़ी मठिया गांव निवासी संजय चौधरी के पुत्र सोल्जर यादव के रूप में हुई. जप्त शराब की कुल मात्रा 62 लीटर और कुल कीमत 17050/- रुपए है. बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम के तहत सोल्जर यादव के खिलाफ आरोपपंजीकृत किया गया. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply