Abhi Bharat

सीवान : पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों के बीच सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल आएं लू की चपेट में, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार को होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों के बीच वरिष्ठ भाजपा नेता और महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की तबियत बिगड़ जाने के बाद बुधवार की शाम उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर है.

सदर अस्पताल में इलाजरत सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (चादर ओढ़े हुए)

बता दें कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल आज सभा स्थल पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव गए थे, जहां उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. उसके बाद उन्होंने सीवान जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला को-ऑपरेटिव बैंक के कार्यक्रम में भी शिरकत किया. जिसके बाद शाम में अचानक से उनकी तबियत बिगड़ गई और आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में भर्ती कराया गया.

वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से वार्ड में पत्रकारों और आमजन के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया. बताया जाता है कि भीषण गर्मी के बीच दिन भर की भागदौड़ के दौरान सांसद लू की चपेट में आ गए हैं, जिससे उनकी तबियत खराब हो गई. वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि सांसद पर हिट वेब का असर पर पड़ा है, जिस कारण उनके शरीर में पानी की कमी हो गई है, इलाज चल रहा है, जल्द हीं वे स्वस्थ हो जाएंगे. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.