सीवान : बड़हरिया में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार व अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेमशिला व पुलिस निरीक्षक सह अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से किया.

बैठक में उपस्थित सभी को बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद व सुश्री प्रेमशिला ने संयुक्त रूप से कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि इस तरह के पर्व के आगमन पर हम सभी एकत्रित होकर आपस में बैठकर अपनी सुझाव को साझा करते हैं. सभी से अपील है कि पर्व के दौरान सभी लोग आपसी भाईचारे का संदेश दे, ताकि प्रखंड का नाम रोशन हो और एक दूसरे को इससे अच्छी संदेश का मौका मिले. वहीं थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने मनाए जाने वाली पर्व के दौरान कुर्बानी की जानकारी ली और कहा कि तीन दिनों के कुर्बानी का पर्व प्रेम प्रतीक के साथ मनाए. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से बचे और कहा कि पुलिस प्रशासन आपकी हर मामले में साथ है, आप लोगों के सहयोग की अपेक्षा है, ताकि थाना क्षेत्र में कुर्बानी पर्व का एक अच्छा संदेश जाए.
मौके पर अमीरुल्लाह सैफी, मुर्तुजा अली पैगाम, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, रहीमुद्दीन खान, इरशाद अहमद, प्रेम प्रकाश सोनी, कामरेड कलामुद्दीन अहमद सहित दोनो समुदायों के गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.