गोपालगंज : मुखिया पर चाकू से हमला मामले में सगा भाई गिरफ्तार, धर्मेंद्र क्रांतिकारी पर 22 मामले पहले से हैं दर्ज

गोपालगंज || जिले के मधोपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय मुखिया पर जानलेवा हमला करने वाले उनके सगे भाई को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ गोपालगंज लेकर आई, जहां न्यायालय में प्रस्तुत किया गया और कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
दरअसल, यह मामला माधोपुर के मुखिया संतोष कुमार गुप्ता पर जानलेवा हमला का बताया जा रहा है. कुछ दिन पहले पारिवारिक विवाद को लेकर मुखिया के भाई धर्मेंद्र क्रांतिकारी ने उन पर जानलेवा हमला किया था और इसी में केस दर्ज हो गया था. तभी से धर्मेंद्र क्रांतिकारी फरार चल रहा था और यह कानपुर में छुपा हुआ था.
इस बीच पुलिस को कानपुर में उसके ठिकाने की गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने उतर प्रदेश के कानपुर में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि सिर्फ माधोपुर थाना में धर्मेंद्र क्रांतिकारी पर 22 मामले दर्ज हैं और इसकी गिरफ्तारी के बाद सभी मामलों में पुलिस केस की पैरवी करेगी, ताकि आरोपी को सजा दिलाई जा सके. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.