सीवान : संदेहास्पद स्थिति में वृद्ध को लगी गोली, जमीनी विवाद में पड़ोसी पर गोली मारने का आरोप

सीवान || जिले के नौतन थाना क्षेत्र के महुआभुसा में जमीन विवाद को लेकर एक वृद्ध को गोली मारकर घायल करने का मामला सामने आया है. घायल वृद्ध उक्त गांव निवासी 70 वर्षीय बच्चा सिंह हैं. गोली उनके बाएं पैर में लगी है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी प्रभुनाथ सिंह एवं बृजकिशोर सिंह के बीच पूर्व से जमीन एवं रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है. विगत एक सप्ताह से दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी. पीड़ित बच्चा सिंह प्रभुनाथ सिंह के भाई हैं, जिनके पैर में गोली लगी है. इस संबंध में प्रभुनाथ सिंह का कहना है कि उनके भाई बच्चा सिंह विगत रात्रि उनके बरामदे में सो रहे थे, तभी रात्रि लगभग एक बजे दूसरे पक्ष के लोग आकर उनके भाई को झकझोर कर उठाते हुए उनके पैर में गोली मार दी. इससे पहले कि घर के लोग उठकर पहुंचते सभी हमलावर फरार हो गए.
उधर, दूसरे पक्ष से बृजकिशोर सिंह का कहना है कि एक सप्ताह पहले बच्चा सिंह के कटहल का फल तोड़े जाने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसको लेकर दोनों पक्षों द्वारा अपने-अपने हिस्से की जमीन में रास्ता बंद कर दिया गया. इसको लेकर दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया गया. इधर एक दिन पहले ही सगे-संबंधियों एवं पंचों द्वारा पंचायती कर रास्ता खुलवाने एवं विवाद समाप्त करने के लिए चार दिनों की मोहलत दी गई थी, लेकिन विवाद खत्म न करने एवं उन्हें फंसाने के उद्देश्य से षड्यंत्र रचकर उनके ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाये जा रहे हैं.
वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद कर किया तथा घायल को इलाज के लिए सीवान भेजा. जहां उनका इलाज चल रहा है. इस संबंध में थाना प्रभारी उमेश कुमार पासवान ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का है. मामले में घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. घायल के भाई प्रभुनाथ सिंह ने थाने में आवेदन दिया है. उसके आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).