Abhi Bharat

सीवान : दो दिन से लापता दरौली पैक्स प्रबंधक का शव चंवर से बरामद

सीवान || जिले के दरौली थाना क्षेत्र के बेलाव चंवर से सोमवार की दोपहर पूर्व पैक्स प्रबंधक विकास कुमार (43) का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बेलाव गांव निवासी विकास कुमार पिछले दो दिनों से घर से लापता थे.

मृतक का फ़ाइल फोटो

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रविवार की दोपहर घर से निकले हुए थे. लेकिन, देर रात तक जब वे वापस नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ गई. परिजनों ने सरकारी स्कूल, पंचायत भवन, रिश्तेदारों को सूचना, सोशल मीडिया पर पोस्ट, पुलिस को सूचना, रेलवे स्टेशन पर खोजबीन शुरू कर दी. बावजूद सोमवार की सुबह तक कोई सुराग नहीं मिल पाया, जिसके बाद परिजन बेहाल हो कर गांव के आसपास क्षेत्र में ढूंढने लगे. वहीं ग्रामीणों को जब चंवर में एक शव होने की सूचना मिली तो उन्होंने परिजनों को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त कर पुलिस को इसकी जानकारी दी.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रौशन कुमार, एसआई अजय कुमार, एएसआई धर्मेन्द्र कुमार, एएसआई अमितोष कुमार ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस हर एक बिंदु पर गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं चल पाएगा. फिलहाल, पुलिस मामले पर नजर रखे हुए है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply