छपरा : पुलिस व मिशन मुक्ति फाउंडेशन की संयुक्त कार्रवाई में आर्केस्ट्रा ग्रुप से 17 नाबालिग लड़कियां हुई मुक्त

छपरा/सारण || जिले के मशरक, पानापुर य इसुआपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़े अभियान के तहत संचालित आर्केस्ट्रा ग्रुपों पर छापेमारी कर 17 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया. यह कार्रवाई राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, दिल्ली व मिशन मुक्ति फाउंडेशन के निर्देश पर की गई.

बता दें कि अभियान की अगुवाई मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली के निदेशक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने की. उनके साथ दिल्ली की रेस्क्यू फाउंडेशन से जांच अधिकारी अक्षय पांडेय, बंगाल की रेस्क्यू टीम तथा नारायणी सेवा संस्थान, सारण के अखिलेंद्र सिंह भी सक्रिय भूमिका में रहें. छापेमारी में सारण पुलिस की विशेष टीम, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के आदेश पर स्थानीय थानों मशरक, पानापुर व इसुआपुर के सहयोग से शामिल हुई. मुक्त कराई गई लड़कियों में मशरक क्षेत्र से दो, पानापुर से सात व इसुआपुर से आठ लड़कियां शामिल हैं. सभी लड़कियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है और उन्हें आवश्यक काउंसलिंग तथा पुनर्वास सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.
इस संबंध में वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई बाल तस्करी, यौन शोषण व शारीरिक शोषण के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि यह हमारे मिशन का हिस्सा है कि हर बच्चे को एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिल सके. स्थानीय प्रशासन य पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए आयोग ने संकेत दिया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की निगरानी व कार्रवाई जारी रहेगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).