Abhi Bharat

सीवान : महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरुल हक की 151वीं जयंती मनी, फरीदपुर में मजार पर मंत्री प्रमोद कुमार ने की चादरपोशी

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में शुक्रवार को महान स्वतंत्रता सेनानी और हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतिक  मौलाना मजहरूल हक की 151 वीं जयंती राजकीय सम्मान के साथ मनाई गयी. इस मौके पर सीवान के हुसैनगंज प्रखंड के फरीदपुर गांव स्थित उनके मजार पर पर्यटन मंत्री सह प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने चादरपोशी की. वहीं फरीदपुर स्तित मौलाना साहब के आवास आशियाना पर जयंती समारोह में शिरकत करते हुए उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण किया.

वहीं मंत्री प्रमोद कुमार ने मौलाना मजहरुल हक़ के आशियाना के सौन्दर्यीकरण और पर्यटन स्थल बनाए जाने के साथ साथ वहां अरबी फारसी विश्वविद्यालय की शाखा खोले जाने के पत्रकारों द्वारा किये गए सवाल पर कन्नी काटते हुए कहा कि इसके लिए सरकार जमीन की तलाश कर रही है. जमीन मिल जाने के बाद सभी कार्य किये जायेंगे. विदित हो कि पूर्व में सीएम नीतीश कुमार ने वहां संदार्यीकरण और अरबी फारसी विश्वविद्यालय की शाखा खोले जाने की घोषणा की थी. लेकिन उस पार आज तक अमल नहीं सका.

इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व समाजिक कार्यकर्ताओं ने भी चादरपोशी की. चाद्र्पोही के समय सीवान जिलाधिकारी महेंद्र कुमार, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, जदयू के वरिष्ठ नेता मंसूर आलम, लोजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुजफ्फर इमाम के साथ साथ भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व जदयू जिलाध्यक्ष इन्द्रदेव सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कौसर आदि मौजूद रहें.

वहीं मौलाना मजरुल हक़ की जयंती पर हुसैनगंज बीआरसी की तरफ से एक प्रदर्शनी लगाई गई थी. जिसमे मूख्य रूप से मो नाजिर हुसैन, मूकेश कुमार चौबे व पप्पू सिंह आदि ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रदर्शनी को को देख कर डीएम महेंद्र कुमार और पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने खूब सराहा.

You might also like

Comments are closed.