सीवान : पैसे के लेन-देन में ज्वेलर्स कारोबारी के पुत्र को मारी गोली, पटना रेफर

सीवान || शहर के सोनार टोली निवासी ज्वैलर्स कारोबारी सत्यदेव सोनी के बेटे शुभम सोनी को रविवार की देर रात अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. गोली उसके कंधे को चीरती हुई बाहर निकल गई है. उसे आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के सोनार टोली में रविवार देर रात की बताई जा रही है. घटना का कारण पैसा का लेन-देन बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, उसी मुहल्ले के पीयूष कुमार सोनी और शुभम सोनी के बीच लंबे समय से पैसों का लेनदेन चल रहा था. जिसको लेकर रविवार की रात दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पीयूष ने शुभम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली की आवाज से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि शुभम और पीयूष के बीच पुराना विवाद था, जिसकी जानकारी पुलिस को भी थी. इस सिलसिले में पुलिस में शिकायत भी की गई थी. लेकिन, पुलिस द्वारा समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई जिस कारण यह घटना घट गई.
लोगों का आरोप है कि नगर थाना पुलिस सिर्फ कागजों में कार्रवाई कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेती है, जमीनी स्तर पर कोई गंभीरता नहीं दिखाती है. वहीं सीवान पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक, घटना के बाद गोली चलाने वाला आरोपी पीयूष मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मामले को दर्ज कर तफ्तीश शुरू करते हुए अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है, जल्द हीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (ब्यूरो रिपोर्ट).