Abhi Bharat

सीवान : बुलेट चालक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

सीवान || जिले के सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर तेलकत्थू गांव के नजदीक सड़क हादसे में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान हसनपुरा थाना क्षेत्र के लहेजी गांव निवासी अरविंद तिवारी के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि अरविंद स्कूटी से तेलकत्थू स्थित एक निजी स्कूल जा रहे थे, जहां उनकी पत्नी शिक्षका के पद पर कार्यरत हैं. वे जैसे ही तेलकत्थू गांव के पास सड़क को पार कर रहे थे कि अचानक एक तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था मे अरविंद को सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति को नाजुक देखते हुए पटना रेफर किया गया. लेकिन, पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply