छपरा : श्रद्धालुओं से भरी पिकअप में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 17 श्रद्धालु घायल

छपरा/सारण || जिले के रामकोट थाना क्षेत्र के मधुबन बिहार चौकी के अंतर्गत श्रद्धालुओं से भरी मैक्स पिकअप को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे पिकअप में सवार 17 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार यूपी 32 एक्स एन 7570 मैक्स पिकअप से पूर्णागिरि से रात्रि में श्रद्धालु यात्रा कर वापस लखनऊ की तरफ जा रहे थे, तभी लखनऊ नेशनल हाईवे पर मधुवन विहार चौकी के अंतर्गत एलपीएस स्कूल के निकट किसी अज्ञात वाहन ने मैक्स पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई.
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा. घायलों में नीरज 28 वर्ष, नीरज 22 वर्ष, अरुण 21 वर्ष, छंगा लाल 30 वर्ष, करन 17 वर्ष, पंचू लाल 40 वर्ष, बृजेश 25 वर्ष की पहचान हुई है जो ग्राम मलूकपुर, थाना इटौंजा जिला लखनऊ के निवासी बताए जा रहे हैं जबकि अन्य घायलों की पहचान नहीं हो सकी है.(ब्यूरो रिपोर्ट).