मोतिहारी : बूथ स्तर तक मजबूत होगा कांग्रेस का संगठन, बैठक में बोले जिलाध्यक्ष ई गप्पू राय

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिला कांग्रेस कमिटी पूर्वी चंपारण की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को गांधी आश्रम कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष इंजीनियर शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में प्रखंड प्रभारी, विधानसभा प्रभारी एवं जिला कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस अवसर पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (AICC) के पर्यवेक्षक अभिनव संगम और “हर घर तिरंगा” अभियान के पदाधिकारी अरविंद कुमार शर्मा की विशेष उपस्थिति रही. बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार-विमर्श किया गया और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की रणनीति बनाई गई. बैठक का मुख्य फोकस “हर घर तिरंगा” अभियान को लेकर रहा. बैठक में तय किया गया कि यह अभियान जिले में बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा. अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई.
मौके पर विजय शंकर पांडेय, विजय कुमार जायसवाल, शैलेंद्र कुमार सिंह, रामप्रवेश तिवारी, अवधेश प्रसाद, विष्णु देवराम, शैलेश कुमार, नियाज अहमद खान, उपेंद्र झा, अनिल कुमार गुप्ता, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, अहमद अली, सत्यनारायण तिवारी, नसीम अख्तर, फिरोज आलम, मोतिउर रहमान, परशुराम पांडेय, लालबाबू, संजय कुमार पांडेय, मनोज यादव, बृजमोहन सिंह, मनोरंजन तिवारी, रमेश कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिंह, अजय कुमार झा, इम्तियाज अहमद, मनीष सैनी, गुलरेज अहमद, हरेंद्र राम, आबिद हुसैन, राजकुमार अंजुमन, बजेंद्र कुमार तिवारी, मदन प्रसाद एवं अवध सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).