मोतिहारी : दरमाहा के शिक्षक विश्वनाथ भगत का निधन, एमएलसी ने जताया शोक

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दरमाहा में कार्यरत 55 वर्षीय शिक्षक विश्वनाथ भगत का गुरुवार की देर रात्रि निधन हो गया. शिक्षक विश्वनाथ भगत के असामयिक निधन पर एमएलसी महेश्वर सिंह ने गहरी संवेदना जताई है.

बताया जाता है कि प्रतिदिन की भांति वे गुरुवार की रात खाना खाकर सो गये. हालांकि देर रात में उनकी तबियत एकाएक बिगड़ने लगी. परिवार के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले उन्होंने दम तोड़ दिया. केसरिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी शिक्षक विश्वनाथ भगत बड़े ही मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे. वे अपने पीछे पत्नी विनीता कुमारी एवं दो वर्ष की एक अबोध बच्ची को छोड़ गये हैं.
शुक्रवार को एमएलसी महेश्वर सिंह ने एक शोक संदेश जारी कर कहा कि शिक्षक विश्वनाथ भगत के निधन से शैक्षणिक एवं सामाजिक जगत को काफी नुकसान हुआ है. उनके निधन पर केसरिया क्षेत्र के नेता वरुण विजय, शिक्षक गण क्रमश: वीरेन्द्र ठाकुर, प्रतिमा कुमारी, बबिता कुमारी, कुमारी कंचन, शशिकांत प्रसाद, ओमप्रकाश सिंह, मुकेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, अंतिमा कुमारी, अर्चना सिंह, सैफुल आजम,कृष्ण कुमार सिंह, गौसिया खातून, देवेन्द्र राम एवं धर्मदेव पासवान सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).