Abhi Bharat

कैमूर : पुलिस ने भगवानपुर गोलीकांड मामले में हथियारों के जखीरा के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,18 जिंदा कारतूस एवं 18 खोखा बरामद

कैमूर/भभुआ || कैमूर पुलिस ने भगवानपुर गोली कांड मामले में हथियारों के जखीरा के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही उनके पास से 18 जिंदा कारतूस एवं 18 खोखा बरामद किया है. बकाया पैसे की लेन देन को लेकर 5 मई को हुई थी गोली बारी की घटना. इस घटना में घायल दो युवकों का अभी वाराणसी में इलाज चल रहा है. वहीं घटना का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. फिलवक्त, पुलिस छापामारी में जुटी है.

कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि बीते 5 मई को भगवानपुर थाना अंतर्गत बहुरी सुनरी रोड में तीन मोहानी पर गोली बारी की घटना घटित हुई थी, जिसमें मरची गांव के लव पांडेय उर्फ बमबम पांडेय को पेट में गोली लगी थी एवं अंतू यादव को पीठ में गोली लगी थी, जिनका अभी भी बनारस में इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस द्वारा घायलों के बयान पर नामजद 5 अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि घटना में प्रयोग किया हथियार के साथ एवं भारी मात्रा में हथियार के साथ इस घटना से संबंधित लोग कसेर गांव में है. इसके अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ शिवशंकर कुमार ने गठित टीम के साथ कसेर गांव पहुंचे और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही उनके पास से पांच एक नाली एवं दो नाली देसी बंदूक 12 बोर का जिंदा तेरा कारतूस एवं 315 बोर का पांच जिंदा कारतूस तथा 18 खोखा बरामद कर जप्त किया गया है. इनसे पूछताछ में पता चला कि बकाया पैसे की लेनदेन को लेकर मीटिंग के लिए सुंदरी एवं बहुरी रोड के पास बुलाया गया था, जहां मीटिंग के दौरान कुछ बकझक हुआ. इसी दौरान गोली चला दिया गया, इसमें मुख्य आरोपी कसेर गांव निवासी अभय पांडेय पिता दाऊ पांडेय है जो अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है.

गिरफ्तार आरोपी भगवानपुर थाना क्षेत्र के कसेर गांव निवासी कमला पाण्डेय का पुत्र जनार्दन पांडेय उर्फ छोटन पांडेय तथा दुर्गा शंकर पांडेय का पुत्र दिलीप शंकर पांडेय बताया जाते हैं, जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह हथियार वैध है या अवैध और इतने हथियार इनके पास कहां से आया? इन सभी मामलों पर पुलिस जांच कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply