Abhi Bharat

गोपालगंज : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

गोपालगंज || जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के विजयीपुर-पगरा मुख्य मार्ग पर फरुसहा मोड़ के समीप एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना मंगलवार देर शाम की है जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया. मृतक की पहचान कोरेया निवासी सुदामा गुप्ता के रूप में हुई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुदामा गुप्ता अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी फरुसहा मोड़ के पास तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और वाहन चालक मौके से फरार हो गया. हादसा इतना भीषण था कि सुदामा गुप्ता ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं सूचना मिलने पर विजयीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया.

फिलवक्त, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है. हालांकि सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिवार वाले को सौंप दी. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply