Abhi Bharat

सीवान : रघुनाथपुर के डॉक्टर आदित्य सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में पहले प्रयास में हीं पायी सफलता, लाया 545वां रैंक

सीवान || मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम जारी किया गया. इसमें सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के ग्राम डमनपुरा निवासी डॉक्टर आदित्य कुमार सिंह को प्रथम प्रयास में हीं सफलता मिली है. उनका रैंक 545 आया है. पेशे से वे आर्थोपेडिक सर्जन हैं. मंगलवार को जब वे सर्जरी कर रहे थे, तभी सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम की जानकारी मिली.

मालूम हो कि डॉक्टर आदित्य सिंह ग्राम डमनपूरा के मेजर साहब के पोते हैं. उनके पिता कमलदेव सिंह पूर्व में शिक्षक रहे हैं. डॉक्टर आदित्य बचपन से हीं मेधावी रहें. हाईस्कूल तक की शिक्षा गोरखपुर से हुई. उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज से किया, जबकि एमएस आर्थो बाबा साहब आंबेडकर मेडिकल कॉलेज, दिल्ली से किया. अब प्रथम प्रयास में हीं सिविल सेवक बने हैं.

उन्होंने बताया कि पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी के दौरान अनुशासन, नियमितता और निरंतरता का विशेष महत्व होता है. उन्होंने अपनी तैयारी के दौरान इन तथ्यों पर विशेष फोकस किया. उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी 2023 से प्रारंभ किया. कभी-कभी निराशा भी होती थी, लेकिन सकारात्मक सोच के साथ कठिन परिश्रम, धैर्य रखते हुए अपनी तैयारी की और सफलता मिली. उन्होंने बताया कि समय के सदुपयोग पर अभ्यर्थियों को विशेष ध्यान देना चाहिए. सकारात्मक प्रवृति से सफलता मिलती हीं है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और परिवार को दिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply