कैमूर : विवाहिता की मौत के 15 दिन बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, मृतका के पिता ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की लगाई गुहार

कैमूर/भभुआ || जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के डंडवास गांव में हुई विवाहिता के मौत का 15 दिन बाद भी पुलिस ने खुलासा नहीं किया और ना ही कोई कार्रवाई हुई है. उम्मीद की राह देख रहे मृतका के पिता ने एसपी हरिमोहन शुक्ला को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
वहीं पीड़ित पिता रामगढ़ थाना क्षेत्र के तरैया गांव निवासी सुरेश पाल ने बताया कि मैने अपनी बेटी गुड्डी कुमारी की शादी एक साल पहले मोहनिया थाना क्षेत्र के डंडवांस गांव निवासी सुरवंश पाल के पुत्र सोनू पाल से किया था, तब से ही उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज में पैसे की मांग को लेकर मारपीट और प्रताड़ित किया जाता था, जिसको लेकर दोनों तरफ से समझौता भी हुआ था, लेकिन नतीजा यह हुआ कि मेरी बेटी की हत्या कर दिया गया. मेरी बेटी का मुझसे 2 अप्रैल 25 को फोन पर बात हुआ था, जिसपर वह बोल रही थी कि मुझे मेंटली टोचर किया जा रहा है और मेरे साथ मारपीट किया जा रहा है, जिसके बाद मैने उसे समझा कर शांत कराया, वहीं उसी दिन शाम को फोन आया कि मेरी बेटी की मौत हो गई है. जिसके बाद मैं जब उसके ससुराल पहुंचा तो देखा कि मेरी बेटी का शव जमीन पर पड़ा हुआ है और वहां पुलिस भी मौजूद है.
पुलिस द्वारा कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, उसके बाद हमलोगों को शव मिला, जिसके बाद मैंने मोहनिया थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया. लेकिन अभी तक 15 दिन बीत गए मगर दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसलिए आज हम लोगों ने एसपी को आवेदन दिया है और पूर्ण विश्वास है कि एसपी साहब के द्वारा दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).