Abhi Bharat

समस्तीपुर : सोशल मीडिया में हथियार लहराने के मामले में दो गिरफ्तार, दो देसी कट्टा और सात कारतूस बरामद

समस्तीपुर || सोशल मीडिया में हथियार के साथ फोटो वायरल मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से दो देसी कट्टा और सात कारतूस भी बरामद किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपर थानाध्यक्ष, विभूतीपुर थाना को विभूतीपुर थाना अंतर्गत सोशल मिडिया के माध्यम से वायरल एक फोटो प्राप्त हुआ, जिसमें एक लड़का देसी कट्टा व गोली के साथ दिख रहा था. तत्काल अपर थानाध्यक्ष, विभूतीपुर के द्वारा उक्त फोटो का सत्यापन किया गया तो पाया गया कि उक्त फोटो त्रिभूवन कुमार पिता रामवृक्ष यादव ग्राम साखमोहन वार्ड नं-07 थाना विभूतिपुर जिला समस्तीपुर का पाया गया.

जिसके बाद अपर थानाध्यक्ष विभूतिपुर के द्वारा दलबल के सहयोग से त्रिभूवन कुमार पिता रामवृक्ष यादव ग्राम साखमोहन वार्ड नं-07 थाना विभूतीपुर जिला समस्तीपुर को विधिवत निरुद्ध कर वायरल फोटो में दिख रहे आग्नेयास्त्र के संबंध में पुछताछ किया गया तो इनके द्वारा बताया गया कि उक्त आग्नेयास्त्र इनके मित्र रौशन कुमार पिता सुरेश कुमार महतो ग्राम गंगौली थाना विभूतिपुर जिला समस्तीपुर का है. तत्पश्चात रौशन कुमार पिता सुरेश कुमार महतो को विधिवत निरुद्ध कर पुछताछ किया गया तो रौशन कुमार के निशानदेही पर दो देसी कट्टा व सात कारतूस को बरामद किया गया है. फिलवक्त, दोनो को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply