Abhi Bharat

बेगूसराय : पांच साल के मासूम की सिर पर कील ठोककर हत्या, जमीनी विवाद में सीआरपीएफ जवान पर हत्या का आरोप

बेगूसराय || जिले से रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पांच साल के मासूम के सिर पर कील ठोककर हत्या कर देने का आरोप परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया है. घटना बेगूसराय के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के चकबल्ली गांव की है. बच्चे के परिजनों ने जमीन विवाद में छुट्टी में आये सीआरपीएफ में तैनात एक जवान और अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

मृतक बच्चे की पहचान रिफाइनरी थाना क्षेत्र के चकबल्ली गांव के रहने वाले अनमोल सिंह के पांच वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मां रिंकू देवी ने बताया कि शुक्रवार को उनका बेटा घर से बिस्किट लेने पास के दुकान पर गया था. तभी रास्ते में पड़ने वाले उनके दुश्मन ने अपने घर के समीप बच्चे को मार दिया. हम इसको सुबह बिस्किट लाने भेजे थे. दुश्मन अपने गेट पर ही मेरे बच्चे को मार दिया और फिर मेरी गोदी में डालकर बोला लो मर गया तुम्हारा बेटा. हमको बोला था कि जमीन नहीं देंगे, तुम्हारा बेटा को मार देंगे, तुम्हारे पति को मार देंगे. ऐसा मारेंगे कि तुम जिंदगी भर पागल होकर घूमोगी. आरोपी सीआरपीएफ में है. चार बेटी पर एक बेटा हुआ था. जब बेटा पेट में था तब भी हमको सब मारता था. बोलता था कि बेटा को मार देंगे. रिंकू देवी ने बताया कि लगभग तीन कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और आरोपी अक्सर कहा करते थे कि एक मर्डर के बाद ही उसे जमीन पर चढ़ने दिया जायेगा. रिंकू देवी ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि हम तो निर्वंश हो गए अब आरोपी को नहीं छोड़गे.

वहीं इस मामले में बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि परिजनों का आरोप है कि बच्चे की मौत पड़ोसी द्वारा जमीन विवाद में की गई है. वहीं पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया है कि बच्चा सड़क किनारे गिरा पड़ा था, जिसे एक स्थानीय महिला के द्वारा गोद में उठाकर उसकी मां को दिया गया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर डीएसपी टू के नेतृत्व में रिफाईनरी थाना की पुलिस द्वारा घटना के सभी पहलुओं पर छानबीन करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल की जांच के लिए FSL टीम को सूचित किया गया है. मृत बच्चे के शव को विधिवत पोस्टमार्टम सदर अस्पताल, बेगूसराय में कराया गया है. उधर,घटना के बाद परिजनों की चीख पुकार से कई घंटे तक माहौल गमगीन बना रहा. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट)

You might also like
Leave A Reply