हाजीपुर : राजद के बंद के कारण जाम में फंसी एम्बुलेंस में महिला मरीज की मौत
निरंजन कुमार
हाजीपुर में गुरूवार को उस समय मानवता शर्मशार होती नजर आयी जब सरकार की बालू नीति के विरोध में राजद के राज्यव्यापी बंद ने एक महिला मरीज की जान ले ली. महनार की रहने वाली महिला सोमारी देवी को उसके परिजनों द्वारा गम्भीर हालात में पटना ले जाया जा रहा था. लेकिन, राजद के बंद के कारण एम्बुलेंस जाम में फंस गयी और महिला की गांधी सेतु के टोल प्लाजा के पास एम्बुलेंस में ही मौत हो गयी.
महिला की मौत होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका के बेटे सुमित कुमार और उसकी पत्नी का कहना था कि वे बंद समर्थकों से गुहार लगाते रहें. लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी और एम्बुलेंस को जाने नहीं दिया गया. पीड़ित परिजनों के मुताबिक, पुलिस से भी गुहार लगाई गई लेकिन पुलिस ने भी कोई मदद नही की. परिजनों का यहाँ तक कहना है कि सुबह सात बजे से पटना ले जाने के लिए चक्कर लगाते रहें लेकिन उनकी एक न सुनी गई.
वहीं मृतक महिला सोमारी देवी की मौत के बाद शव को लेकर गांव पहुचने पर महनार के लावापुर में मातम का माहौल बन गया. गांव के सभी लोगों ने महिला की मौत के पीछे राजद का बंद और कार्यकर्त्ताओं द्वारा सड़क जाम किया जाना बताया. वहीं घटना के बाद से हाजीपुर प्रशासनिक महकमे में हडकंप का माहौल कायम हो गया है. डीएम ने पुरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
Comments are closed.