Abhi Bharat

सीवान : बेकाबू ऑटो खड़े ट्रक में पीछे से टकराई, भीषण टक्कर में तीन महिलाओं सहित 11 लोग घायल

सीवान || गुरुवार की देर रात सीवान से गोरियाकोठी जा रही एक बेकाबू ऑटो खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई. इस भीषण टक्कर में तीन महिलाओं समेत 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है, घटना सराय थाना क्षेत्र के बड़का गांव के पास घटी.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा उस समय हुआ, जब ट्रक चालक नीरज कुमार और खलासी चम्पा कुमार ट्रक से सामान उतार रहे थे. रात के लगभग एक बजे पीछे से आ रही तेज रफ्तार ऑटो ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक से सामान उतार रहा ड्राइवर नीरज कुमार ट्रक और ऑटो के बीच में फंस गया. ट्रक ड्राइवर ने ऑटो को ट्रक में टकराने से रोकने की भरपूर कोशिश की, किन्तु इसी दौरान ऑटो-ट्रक के बीच दबने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल सीवान सदर अस्पताल भिजवाया.

हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय लोगों ने भी पुलिस के साथ मदद की. सदर अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, ट्रक ड्राइवर नीरज कुमार और एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. बाकी अन्य घायलों में खलासी चम्पा कुमार, जितेंद्र राम, अमित कुमार साह, मनीषा कुमारी, मुकेश प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, सरिता कुमारी और मनोज कुमार शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply