Abhi Bharat

सीवान : ट्रक ने 85 वर्षीय साइकिल सवार को रौंदा, एक पैर कटकर हुआ अलग, ड्राइवर गिरफ्तार

सीवान || जिले के नगर थाना क्षेत्र के इस्माईल शहीद रोड़ पर एक सीमेंट लदे ट्रक ने साइकिल सवार 85 वर्षीय बुजुर्ग को रौंदा डाला. जिससे उनका दायां पैर कट कर अलग हो गया. घटना शुक्रवार को दिन के लगभग साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीमेंट लदा हुआ ट्रक आगे जा रहे साइकिल सवार 85 वर्षीय बुजुर्ग को पहले धक्का मारा, जिसे देख कर लोग चिल्लाने लगे. इसके बावजूद ड्राइवर ने ट्रक को आगे बढ़ाते हुए उनके उनके पैर को रौंदते हुए आगे बढ़ गया. जिससे उनका दायां पैर पूरी तरह से कट गया. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक को रोक ड्राइवर को पकड़ लिया और फिर ट्रक मालिक का नम्बर लेकर ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया.

वहीं, स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल साइकिल सवार बुजुर्ग को सीवान सदर अस्पताल भेजा, जहां ज्यादा खून बह जाने से उनकी हालात नाजुक बनी हुई है. घायल साइकिल सवार पकवलिया के मूलनिवासी हैं, जो एमएम कॉलोनी में रहते हैं. उनका नाम अली इमाम बताया जाता है. बताया जाता है कि वे घर से बाज़ार करने निकले थे. खबर लिखे जाने तक घटना स्थल पर झोला के साथ उनकी ट्रक द्वारा रौंदी गई साइकिल टूटी-फूटी हालत में पड़ी है और ट्रक को भी लोगों ने रोक रखा है. ट्रक का नम्बर बीआर 28 जी ए 9323 है जो पड़ोसी जिला गोपालगंज का है. हादसे का कारण ट्रक के साथ खलासी का नही होना बताया जाता है. लोगों ने बताया कि अगर ट्रक ड्राइवर के साथ खलासी रहता तो यह घटना नही होती. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply