सीवान : संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मौत, दहेज के लिए हत्या का लगा आरोप

सीवान || महुआरी गांव से दहेज उत्पीड़न का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतका की पहचान 22 वर्षीय फुल तारा खातून के रूप में हुई है, जिसकी शादी 18 महीना पहले जावेद शाह उर्फ नौशाद से हुई थी.
वहीं मृतका की मां नूर नेहा खातून ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही फुल तारा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. पति और ननद की ओर से फ्रिज और कूलर की मांग की जा रही थी. हालहीं में मायके में हो रही एक शादी में आने से भी फुलतारा को जबरन रोका गया था, उसके साथ मारपीट भी की गई और उसकी पीठ तक जला दिया गया.
परिजनों का आरोप है कि फुल तारा की हत्या कर दी गई और घटना की सूचना भी उन्हें काफी देर बाद दी गई. वहीं मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और जांच शुरू कर दी है. (ब्यूरो रिपोर्ट).