Abhi Bharat

सीवान : पचरुखी प्रखंड के दर्जनों गांव में पिछले तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित, विभागीय अधिकारी एक दूसरे को जिम्मेवार बता झाड़ रहें पल्ला

सीवान || जिले के पचरूखी प्रखंड के दर्जनों गांवों में पिछले तीन दिनों से विद्युत सप्लाई बाधित है. जिससे ग्रामीणों के मोबाइल, टीवी, फ्रिज, पंखे, लाईट व पानी सहित अन्य विद्युत उपकरण बंद है और लोगों में हाहाकार मचा है. वहीं बिजली विभाग के अधिकारी एक दूसरे को जिम्मेवार बता पल्ला झाड़ रहे हैं.

ज्ञात हो कि गत 10 अप्रैल को आई तेज आंधी में मटूक छपरा में एक विशाल पेंड़ उखड़ कर गिर गया, जिससे करीब एक दर्जनों पोल क्षतिग्रस्त हो गए, जिनकी मरम्मत में देरी हो रही है. वहीं तीसरे दिन मरम्मती करने आए बिजली मिस्त्री ने अपना नाम नहीं बताते हुए कहा कि इसमें कनिष्ठ अभियंता की लापरवाही है, जो ठेकेदार को समय से कार्य का आदेश नहीं दे सके, जिससे देर से कार्य शुरू हुआ. वहीं इसको लेकर जब ग्रामीण सहायक अभियंता से बात हुई तो उन्होंने कनीय अभियंता को जिम्मेदारी देने की बात कही. वहीं जब कनीय अभियंता से इस बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कॉल हीं रिसीव नहीं किया. बता दें कि विद्युत आपूर्ति नहीं होने से प्रखंड के छतरहता, नवादा, मंझरिया व बड़का गांव सहित कई गांवों में लगे विभिन्न कंपनियों के मोबाइल टावर भी प्रभावित हैं.

वहीं शनिवार की देर शाम तक विद्युत सप्लाई शुरू नहीं होने स्थानीय नागरिकों और विद्युत उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के प्रति काफी नाराज़गी और आक्रोश देखने को मिला, लोग विद्युत विभाग के विरोध में धारणा और प्रदर्शन को उतावले हो रहे थे. हालांकि कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल से लोगों को शांत कराया गया. अब, देखने वाली बात होगी कि विद्युत विभाग कब तक आपूर्ति बहाल कर सुचारू कराता है. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply