सीवान : हॉकी की सीनियर महिला टीम राज्य चैम्पियनशिप के लिए खगड़िया रवाना
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में बुधवार को हॉकी बिहार द्वारा खगड़िया के कोशी कालेज में आयोजित 8 वीं बिहार राज्य सीनियर महिला हाकी स्टेट चैम्पियनशिप खेलने के लिए सीवान की टीम मैरवा रेलवे स्टेशन से काठगोदाम एक्सप्रेस से रवाना हो गई. इस 18 सदस्यीय टीम की घोषणा हॉकी सीवान की सचिव संगीता देवी ने हिमेश्वर खेल विकास केन्द्र लक्ष्मीपुर में की.
इस मौके पर हॉकी सीवान के संयोजक संजय पाठक ने बताया कि इस टीम में सिंधु कुमारी और खुशबू कुमारी जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने का अनुभव रखने वाली खिलाड़ी हैं. वहीं दूसरी ओर नयी ऊर्जा से सराबोर सब जूनियर आयु वर्ग की तेज रफ्तार से खेलने वाली लड़कियां भी हैं. संजय पाठक ने बताया कि 10 दिन के प्रशिक्षणोपरांत बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का ही चयन किया गया है. इन चयनित खिलाड़ियों को हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी गोविंद कुमार ने प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण दिया है. घोषित टीम में सिंधु कुमारी (कप्तान), पायल कुमारी, सोनाली कुमारी, रूबी कुमारी, सोनालिका कुमारी, साबरा खातून, कुमारी ज्योति, पल्लवी कुमारी, श्रुति कुमारी, अमिशा कुमारी, अर्जिता कुमारी, सितारा खातून, प्रियंका कुमारी चम्पा कुमारी तथा शिल्पा कुमारी शामिल हैं. जबकि टीम कोच गोविंद कुमार और टीम मैनेजर विवेक कुमार सिंह को बनाया गया है.
टीम के रवाना होने पर डाक्टर भानु प्रताप सिंह, पुनीत पांडेय, नौतन प्रखंड प्रमुख पति राजेश पांडेय, विकास दीक्षित, अखिलेश दीक्षित, मुनिब अंसारी, रमेश सिंह, इष्टदेव तिवारी व धीरेन्द्र तिवारी सहित कई अन्य लोगों ने शुभकामनाएं व बधाई दी.
Comments are closed.