सीवान : यमुनागढ़ तालाब से अज्ञात युवती का शव बरामद, पहचान में जुटी पुलिस

सीवान || जिले की बड़हरिया पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर थाना क्षेत्र के यमुनागढ़ स्थित तालाब से एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया है. युवती का तालाब में कूद कर जान देने से मौत हुई है या हत्या कर तालाब में फेके जाने की भी आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बताया जाता है कि तालाब के किनारे युवती का चप्पल पड़ा हुआ था. मृत युवती की पहचान नहीं हो सकी है. जानकारी के अनुसार, मवेशी चराने गए लोगों ने तालाब के किनारे शव को देखकर इसकी जानकारी लोगों ने स्थानीय पुलिस एवं अंचलाधिकारी को दी. सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा एवं अंचलाधिकारी सरफराज अहमद व अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस बल एवं आपदा मित्र महादेव प्रसाद के मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया और उसकी पहचान के लिए मौके पर पहुंचे लोगो से पूछताछ की, परंतु युवती की पहचान नहीं हो सकी. उसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, शव की हालत से ऐसा प्रतीत होता है कि युवती द्वारा डूब कर आत्महत्या या युवती की कहीं और हत्या कर तालाब में दो या तीन दिन पहले फेंका गया है. मौके पर एसआई स्नेहा कुमारी, खुशबू कुमारी, सीआई मनोज कुमार, राजस्व कर्मचारी नसीर अहमद, चौकीदार ए रहमान, सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).