मोतीहारी : केसरिया क्षेत्र का नहीं हुआ समुचित विकास, क्षेत्र भ्रमण के दौरान बोले वरुण विजय

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वरुण विजय ने बुधवार को केसरिया विधानसभा क्षेत्र के दरमाहा पंचायत में सघन जन संपर्क अभियान चलाया. इस दौरान श्री वरुण ने दरमाहा, भुसौलवा, रामगढ़वा, त्रिलोकवा, कटारिया, विशुनपुरा, सुमेरा एवं विसंभरापुर गांव में लोगों से मिलकर आशीर्वाद मांगा.
वहीं वरुण विजय ने कहा कि अगर केसरिया की जनता ने मौका दिया तो वे अपने पिताजी पूर्वी चंपारण के एमएलसी महेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में इस क्षेत्र का समुचित विकास करेंगे. वरुण विजय ने कहा कि केसरिया क्षेत्र अब तक उपेक्षित रहा है और इसके लिए यहां के विधायक मुख्य रुप से जिम्मेदार हैं. वीआईपी नेता ने कहा कि जिस क्षेत्र का जनप्रतिनिधि जागरुक नहीं रहेगा उस क्षेत्र का विकास संभव नहीं है.
इस मौके पर बीडीसी मेंबर चंद्रिका ठाकुर, धर्मदेव पासवान, पुण्यदेव राम, डॉ प्रमोद पटेल, परमा सिंह, सोनू दास, बब्लू पटेल, मो सुल्तान, संजय राम, दिनेश सिंह, हिम्मत मल्ली, परवेज आलम, रामबाबू कुशवाहा, अरुण दास, शंभु कुंवर, हरेन्द्र पटेल, विश्वनाथ सिंह एवं मोहन पटेल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).