सीवान : केंदीय विद्यालय का मना वार्षिकोत्सव, प्रादेशिक नृत्यों व नाटक ने सबका मन मोहा
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में बुधवार को केंद्रीय विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया. इस अवसर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमन समीर और एडीएम विधु भूषण चौधरी के साथ साथ पूर्व काबिना मंत्री व वरीय राजद नेता अवध बिहारी चौधरी ने द्वीप प्रज्जवलित कर एनुअल डे सेलिब्रेशन 2017 का उद्घाटन किया.
उद्घाटन पश्चात्प्रा प्राचार्य कर्मवीर सिंह ने विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट पढ़ा. जिसमें विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. वहीं संभागीय स्तर पर 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल एवं लॉन्ग जंप तथा ट्रिपल जंप में सिल्वर मेडल पाने वाले मनीष यादव को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले और संभागीय स्तर ही क्रिकेट में द्वितीय स्थान पाने वाले और फुटबॉल में तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. भारत स्काउट एवं गाइड राज्य पुरस्कार प्राप्त करने वाले पुष्पांजलि सलोनी, आकांक्षा, दीया, आशीष, विकास, व रंजन को भी सम्मानित किया गया. दसवीं कक्षा में टेन सीजीपीए पाने वाले आदित्य अभय एवं अभिषेक और बारहवीं कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाली श्वेता, श्रेया और मेघा को भी सम्मानित किया गया. जिला स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले गरिमा, सौम्या, संजना आदि और कला में दूसरा स्थान पाने वाले संदीप और सोलो सॉन्ग में तीसरा स्थान पाने वाले नीरज को भी सम्मानित किया गया. संकुल स्तर पर भी स्थान पाने वाले सुमंत, रिशिता, मनी रतन प्रसन्नता, प्रसन्नता, अनामिका, मुस्कान, कोशिका, निधि, रिधि आदि को सम्मानित किया गया. स्नातकोत्तर शिक्षक जालिम प्रसाद को व स्नातक शिक्षक उमेश पांडेय को विशेष योगदान के लिए, सोनाली वर्मा और सुनील कुमार व शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले डी एन शर्मा, जालिम प्रसाद, उमेश पांडेय, अनीता शर्मा, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं शारदा गुप्ता को तथा वेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड मुकेश कुमार को दिया गया.
इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ. जिसमे गुजराती, मौजीराम, हरियाणवी, बंगाली, कठपुतली, राजस्थानी, मराठी, पंजाबी और भोजपुरी नृत्य और हिंदी-अंग्रेजी नाटक ने सबका मन मोह लिया.
Comments are closed.