मोतिहारी : फेसबुक पर अश्लील टिपण्णी करने के आरोप में चर्चित यूट्यूबर चंदन उपाध्याय के विरुद्ध मामला दर्ज, थाना पहुंच चंदन ने मांगी माफी

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || अश्लीलता के विरुद्ध पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने कमर कस लिया है. जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले भर की पुलिस ने अश्लीलता के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है. इसी कड़ी में एसपी के निर्देश पर खबरी 24/7 यूट्यूब चैनल के मालिक चंदन उपाध्याय के विरुद्ध साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है. मंगलवार को मामला दर्ज होते हीं एसपी के निर्देश पर यूट्यूबर चंदन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरु कर दी.

वहीं भारी पुलिसिया दबिश को देखते हुए यूट्यूबर चंदन उपाध्याय ने साइबर थाने में उपस्थित होकर पुलिस पदाधिकारी के समक्ष अपनी ग़लती स्वीकार करते हुए माफी मांगी. उसके बाद पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर को जमानत दे दिया.
इस संदर्भ में यूट्यूब चैनल के मालिक चंदन उपाध्याय ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछेक वीडियो में अश्लील शब्दों का प्रयोग पाया गया है, जिसे मैं स्वीकारता हूं. कुछ ऐसी गलती अनजाने में हो जाती है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं. अश्लील कंटेन्ट अब नहीं परोसा जाएगा.
अश्लीलता परोसने वाले बख्शे नहीं जायेंगे : एसपी

वहीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि फेसबुक पेज खबरी 24/7 पर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपमानजनक अश्लील टिप्पणी की जा रही थी. अश्लील संगीत प्रस्तुत की जा रही थी. साइबर थाने में एक यूट्यूबर चंदन उपाध्याय के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करायी गयी है. उन्होंने कहा कि जितने भी ऐसे लोग जो अपना यूट्यूब चैनेल चलाकर इस तरह का कंटेन्ट डाल रहे है वो तुरंत इसे हटा लें नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. एसपी द्वारा की गई कार्रवाई के बाद अश्लीलता एवं फूहड़पन दिखाने वाले यूट्यूबरों के बीच हड़कंप मचा है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).