मोतिहारी : मुखिया के दरवाजे पर हुई खूनी होली, चाकूबाजी में युवक की मौत, कई जख्मी

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद पूर्वी चंपारण जिले में रंगों की होली खूनी होली में बदल गई. जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत के बैरागी टोला गांव में शुक्रवार की शाम स्थानीय मुखिया जगरनाथ राय के दरवाजे पर आयोजित होली मिलन के दौरान दो पक्ष आपस में भीड़ गये. इस हिंसक झड़प में जमकर चाकूबाजी हुई और फायरिंग भी की गई. इस दौरान चाकू लगने से एक 19 वर्षीय युवक गंभीर घायल हो गया. हालांकि इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. इस हिंसक झड़प में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

घटना की सूचना पाकर चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह एवं केसरिया के पुलिस इंस्पेक्टर मुनीर आलम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय मुखिया जगरनाथ राय सहित दर्जन भर लोगों को मौके गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा व एक लाइसेंसी हथियार ज़ब्त किया है. पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. मृतक की पहचान बखरी निवासी शिवपूजन राय के 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत के मुखिया जगरनाथ राय के दरवाजे पर शुक्रवार की शाम होली मिलन समारोह आयोजित था. इस दौरान मुखिया जगरनाथ राय और जिला परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र राय के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. झड़प के दौरान जमकर चाकूबाजी हुई, लाठी-डंडे चले व फ़ायरिंग भी हुई. इस संदर्भ में कल्याणपुर के थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और चाकूबाजी हुई. इस दौरान एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हैं. इस मामले में बखरी पंचायत के मुखिया जगरनाथ राय, विश्वनाथ राय, सुनील राय समेत दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया गया है. होली मिलन के दौरान हिंसक झड़प में युवक की मौत के बाद बखरी के बैरागी टोला गांव में भारी तनाव है. कई थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).