Abhi Bharat

सीवान : अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

सीवान || जिले के नौतन थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि होली के मद्देनजर स्थानीय पुलिस शराब तस्करों के विरुद्ध काफी सक्रिय हो गई है. इसको लेकर थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस शनिवार की शाम को स्थानीय बाजार के मछलीहट्टा पुल के समीप वाहन जांच कर रही थी. उसी दौरान यूपी की ओर से तेज गति में एक बाइक सवार आ रहा था, जिसे रोककर उसके बाइक की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उसके पास से अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

वहीं थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी लालबाबू यादव है. उसके पास से 19 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया. (एसके ओझा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.