सीवान : डायट में कला समेकित अधिगम आधारित जिला स्तरीय प्रदर्शनी आयोजित
चमन श्रीवास्तव
सीवान शहर के डायट परिसर में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद व यूनिसेफ के सौजन्य से कला समेकित अधिगम आधारित जिला स्तरीय प्रदर्शनी मंगलवार को आयोजित की गई. जिसमें डायट की प्राचार्या उषा राय के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
बता दें कि इस कार्यक्रम में पचरूखी व भगवानपुर हाट के कुल 10 विद्यालयों के 10-10 बच्चों ने हिस्सा लिया. चयनित विद्यालयों में उमवि महुआरी, उमवि उखई पूर्वी, उमवि आकोपुर, मवि बिंदुसार बुजुर्ग, उमवि मखनुपुर, मवि पचरुखी, मवि गम्हरिया, मवि जुआपुर भगवानपुर हाट व उमवि मिरजूमना उर्दू सम्मिलित था. जिला प्रशिक्षण शिवजी चौधरी के देखरेख में बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सबका मन मोह लिया. प्रदर्शनी में चयनित विद्यालयों के बच्चों ने प्रदर्शन कला, नाटक, दृश्य कला, चित्रकला, टीयर एंड पेस्ट, मिरर आर्ट व पाठ आधारित जीवंत व रंगारंग कलाकृतियों का बखूबी प्रदर्शन किया. इस अवसर पर बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह व दहेज-प्रथा उन्मूलन के खिलाफ जागरूकता का पाठ भी पढ़ाया. उन्होंने समाज में पनप रही कुरीतियां, इससे जुड़ी अपराधिक घटनाएं पर जमकर कुठाराघात किया. बतौर कार्यक्रम कई मायनों में ऐतिहासिक रही. समापन के पश्चात डायट प्राचार्या उषा राय ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यालयों के बच्चों को पुरस्कृत किया. उन्होने बताया कि कला बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने में सहायक हैं. यह बौद्धिक उन्नति सहित संपूर्ण माननीय विकास के लिए वरदान है.
मौके पर डायट के व्याख्याता हृदयानंद सिंह, पप्पू कुमार, श्री कृष्णकांत जी, वरीय लिपिक हरेंद्र प्रसाद सिंह, मैरवा पीटीसी के प्रचार्य रवींद्रनाथ श्री, पचरुखी के बीईओ सूर्य प्रकाश जी, रश्मि वर्मा, विनय कुमार सिंह, सज्जाद अली, बीआरसीसी कृष्णकांत जी, नंदकिशोर मांझी, संजीव कुमार, सुनील शंकर यादव, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे.
Comments are closed.