Abhi Bharat

सीवान : स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक चालक की मौत, पीछे बैठा युवक घायल

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र स्थित बड़हरिया-बरौली मुख्य पथ के तेतहली बाजार स्थित मदरसा के समीप शनिवार की सुबह 9 बजे स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें बाइक चल रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी भोला बांसफोर के 16 वर्षीय पुत्र टीमल कुमार बांसफोर उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है, जबकि घायल मांझागढ़ थाना के विशंभरपुर गांव निवासी दारा बांसफोर का पुत्र विशाल बांसफोर बताया गया है. बताया जाता है कि टक्कर मारने के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर भागने लगा, लेकिन स्कॉर्पियो का चक्का फट जाने के कारण कुछ ही दूरी पर पीछा कर रहे ग्रामीणों ने चालक सहित स्कॉर्पियो को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंची. पुलिस ने चालक सहित स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लेकर शव को अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया लाया, जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी. मौत की पुष्टि के बाद एसआई मोहनलाल पासवान ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.

वहीं घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि टीमल कुमार बांसफोर अपनी बहन के घर मांझा थाना क्षेत्र के विशंभर पुर गांव रहता था. वह किसी कार्य बड़हरिया जा रहा था कि बड़हरिया के तरफ से तेज रफ्तार में आ रही स्कार्पियो ने बाइक मे टक्कर मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया पहुंचे और शव को देखते ही रोने बिलखने लगे. घटना को लेकर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, चालक को गिरफ्तार करने के साथ स्कॉर्पियो को जप्त कर थाना लाया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.