Abhi Bharat

छपरा : ट्रक की टक्कर से मांझी के युवक की बलिया में मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

छपरा || आरा-बलिया मुख्य मार्ग पर दुबहड़ थाना क्षेत्र के बयासी पुल के पास गुरुवार शाम हुए सड़क हादसे में मांझी थाना क्षेत्र के डुमाईगढ़ के गरयापर टोला निवासी 16 वर्षीय राजेश कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार मटियार गांव निवासी आदित्य कुमार और एक चार वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का इलाज बलिया जिला अस्पताल में चल रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, राजेश कुमार यादव और आदित्य कुमार अपने रिश्तेदार के बीमार बालक का इलाज कराने आरा जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई, जिससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चा और आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

वहीं घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. सूचना पाकर बलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को बलिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे. परिजनों ने गुरुवार देर शाम सरयू नदी के किनारे मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply