Abhi Bharat

मोतिहारी : केसरिया अवर निबंधन कार्यालय ने महज 11 माह में राजस्व वसूली के लक्ष्य को किया प्राप्त

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || निर्धारित समय सीमा के अंदर लक्ष्य से ज्यादा राजस्व की प्राप्ति कर केसरिया के अवर निबंधन कार्यालय ने पूर्वी चंपारण जिले में तीसरा एवं बिहार के पैमाने पर 29वां स्थान प्राप्त किया है.

केसरिया के अवर निबंधक दिव्यांशु दिव्याल

बता दें कि निबंधन विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए केसरिया के अवर निबंधन कार्यालय को 32.97 करोड़ रुपए के राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया था. हालांकि निर्धारित समय के पूरा होने से एक माह पहले फरवरी 2025 के अंतिम कार्य दिवस तक केसरिया अवर निबंधन कार्यालय द्वारा करीब 34 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति की गई.

वहीं गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए केसरिया के अवर निबंधन पदाधिकारी दिव्यांशु दिव्याल ने बताया कि महज 11 माह में करीब 34 करोड़ का राजस्व प्राप्त कर केसरिया के अवर निबंधन कार्यालय ने रिकॉर्ड बनाने का काम किया है.

पिछले वित्तीय वर्ष से 2700 ज्यादा दास्तवेज हुए निबंधित

उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष 42.34 प्रतिशत ज्यादा राजस्व की प्राप्ति हुई है. अवर निबंधक ने बताया कि प्रति दास्तवेज 1333 रुपए आय बढ़ी है. उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 2700 ज्यादा दास्तवेज निबंधित किए गये हैं. एक सवाल के जवाब में अवर निबंधक ने कहा कि आगामी एक अप्रैल से न्यूनतम मूल्यांकन शुल्क (एमवीआर) में वृद्धि होने की पूरी संभावना है. ऐसे में आगामी 31 मार्च तक जमीन का निबंधन कराना ज्यादा लाभकारी होगा. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply