सीवान : भैंस चराने के विवाद में दबंग ने फोड़ी विधवा की आंख

सीवान || जिले के मैरवा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर है, जहां छोटका मांझा गांव में दबंग ने एक विधवा महिला के साथ मारपीट करते हुए उसकी एक आंख फोड़ डाली.

मिली जानकारी के अनुसार, बासमती देवी नहर किनारे भैंस चरा रही थी, जिसको लेकर गांव के चंद्रशेखर सिंह से उसकी कहासुनी हो गई. जिसके बाद चंद्रशेखर सिंह ने लाठी से बासमती देवी पर हमला कर दिया. हमले में उसकी आंख पर गंभीर चोट लग गई, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित महिला ने थाने में पहुंच कर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. साथ हीं पीड़ित विधवा महिला ने प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.
वहीं मैरवा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बासमती देवी के पति योगेंद्र चौधरी का पहले ही देहांत हो चुका है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द हीं आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. (एसके ओझा की रिपोर्ट).