Abhi Bharat

10वीं बिहार राज्य यूथ बॉक्सिंग राज्य चैम्पियनशिप में सीवान के गौरव को मिला सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर का ख़िताब

अभिषेक श्रीवास्तव

बिहार राज्य बाक्सिंग संघ के तत्वावधान में भागलपुर जिला बाक्सिंग संघ द्वारा 16 से 18 दिसम्बर 2017 तक आयोजित 10वीं बिहार राज्य यूथ बाक्सिंग राज्य चैम्पियनशिप में नौतन प्रखंड स्थित किलपुर ग्राम निवासी शिक्षक विकास दीक्षित के द्वितीय पुत्र गौरव दीक्षित ने भागलपुर में आयोजित 10वीं बिहार राज्य यूथ बाक्सिंग राज्य चैम्पियनशिप में अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए 64 किलो ग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.

गौरव ने भागलपुर और मुंगेर जिले के बाक्सरों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता में उन्होंने इतना उम्दा प्रदर्शन किया कि आयोजन समिति के द्वारा उन्हें सर्वश्रेष्ठ बाक्सर के पुरस्कार से सम्मानित कर ट्राफी प्रदान किया. गौरव के शिक्षक पिता विकास दीक्षित ने बताया कि मेरा पुत्र बाक्सिंग खेल चुना तब मुझे थोड़ी चिंता जरुर हुई थी किन्तु मेरे बेटे के प्रारंभिक प्रशिक्षक संजय पाठक से बात करने पर उत्साहित हुआ और रिजल्ट आपके सामने है. वहीं गौरव के प्रारंभिक प्रशिक्षक संजय पाठक का कहना है कि गौरव काफी होनहार है. उसके अंदर बाक्सिंग के लिए सबसे ऊँचाई पर जाने का जज्बा है. जिसमें उसके माता-पिता भाई सभी लोग सपोर्ट करते हैं. आज मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूँ कि मेरे निर्देशन में शुरू किया शिष्य आज बिहार का सर्वश्रेष्ठ यूथ बाक्सर के सम्मान से सम्मानित किया गया है.

विदित हो कि गौरव ने रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा में संजय पाठक के निर्देशन में बाक्सिंग शुरू किया था. लेकिन संसाधन नहीं होने के कारण प्रशिक्षक संजय पाठक ने बिहार बाक्सिंग संघ के सचिव राजीव कुमार सिंह के पास ले कर गए जहाँ प्रशिक्षण दिया जाता है. गौरव के पदक जीतने पर अखिलेश दीक्षित, पंचानंद तिवारी, भारतेश्वर तिवारी, रत्नेश्वर तिवारी, हाकी सीवान की सचिव संगीता देवी व पूर्णेन्दु मिश्रा सहित कई अन्य लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं.

You might also like

Comments are closed.