सीवान : गुजरात से कोलकाता जा रहा दूध का पावडर लदा ट्रक नहर में गिरा

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बरौली मुख्य मार्ग पर तेतहली बाजार के समीप नहर पुल में ट्रक चालक की लापरवाही के कारण दूध का पावडर से लदा ट्रक पुल का डिवाइडर को तोड़ते हुए नहर में जा गिरा. हालांकि बड़ी घटना होने से बाल बाल बच गई. घटना गुरुवार की देर रात करीब ढ़ाई बजे की बताई जाती है.

मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रक गुजरात से सुखा दूध लेकर गोहाटी और बंगाल जा रहा था, तभी चालक अनियंत्रित होकर पुल का डिवाइडर को तोड़ते हुए नहर में गिर गया. जोरदार आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और ट्रक में फंसे चालक और खलासी को बाहर निकला. जिसके बाद चालक और खलासी रात का फायदा उठाकर फरार हो गए. ग्रामीणों की माने तो अक्सर ट्रक चालक नशे में धुत रहते हैं.
इधर ,घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की. पुलिस का कहना है कि ट्रक पर दूध का पावडर लदा है. वहीं ग्रामीणों ने पुल के पास घुमाव की जगह पर घेराव करने की मांग की. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.