Abhi Bharat

सीवान : टेंपो और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत, विरोध में सड़क जाम कर आवागमन बाधित

सीवान || जिले के बसंतपुर थाना अंतर्गत रामपुर एनएच 331 पर शनिवार को एक टेंपो एवं बाइक के आमने-सामने की टक्कर में बाइक पर सवार दो युवको की मौत हो गई. मृतकों की पहचान लकड़ीनबीगंज ओपी के किशुनपुरा निवासी मुन्ना सिंह का शुभम कुमार 18 वर्ष व लखनौरा निवासी शमशेर आलम का पुत्र कौशर राजा 20 वर्ष के रूप में हुई है. वहीं घटना के टेंपो चालक टेंपो छोड़कर भाग निकला.

मिली जानकारी के अनुसार, दो युवक बाइक से मलमलिया जा रहे थे. रामपुर गांव में टेंपो व बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर होते ही दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना की सूचना भेज बसंतपुर थाना को दी गई. सूचना पाते हीं प्रभारी थानाध्यक्ष वीरबहादुर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना में बाइक और टेंपो को जब्त कर लिया गया है. टेंपो चालक मौके से फरार बताया गया.

मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग पर दो घंटे सड़क किया जाम, आवागमन बाधित

वहीं, घटना से आक्रोशित मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों ने घटना स्थल पर हीं सड़क पर दोनों के शवों को रखकर सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया. जाम समर्थकों की मांग थी कि वरीय पदाधिकारी मौके पर आयें व मृतको के परिजनो को मुआवजा दिया जाए. जाम से हाइवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी.

मुआवजा के आश्वासन के बाद जाम खत्म

सड़क जाम की सूचना पाकर प्रभारी थानाध्यक्ष वीरबहादुर सिंह व अंचलाधिकारी अजमत अली अंसारी एवं राजस्व अधिकारी उमेश साह मौके पर पहुंचे. मौके पर पुलिस ने जाम समर्थकों को समझाने का प्रयास किया, अंचलाधिकारी ने लोगों को समझाया व सरकारी प्रावधनों के तहत सभी सुविधाओं लाभ दिए जाने का आश्वासन दिया. उसके बाद परिजनों ने सड़क जाम हटाया. (एसके ओझा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply