Abhi Bharat

सीवान : घरवालों ने मृत समझ कर दिया था श्राद्ध, महाकुंभ में जीवित मिला लापता लड़का

सीवान || तकरीबन पांच वर्ष पूर्व लापता हुए लड़के का घरवालों ने कर दिया था श्राद्ध, लेकिन प्रयागराज में लगे महाकुंभ वह लड़का जीवित मिल गया. किसी फिल्म की कहानी लगने वाली यह सच्ची घटना सीवान जिले के हुसैनगंज की है. जहां के कुम्हार टोली के उत्तर मोहल्ला के निवासी स्व रामप्रवेश पड़ित और रेखा देवी का 25 वर्षीय दिव्यांग पुत्र परमेश्वर पड़ित 2020 के कोरोना काल में घर से लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद परमेश्वर जब नहीं मिला तो घरवालों ने उसे मृत समझ उसका अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन, पांच वर्षों बाद परमेश्वर प्रयागराज में लगे महाकुंभ में भीख मांगता मिला.

बताया जाता है कि परमेश्वर पड़ित गूंगा, बहरा होने के साथ-साथ पैर से भी दिव्यांग है. सन 2020 के कोरोना काल में वह गांव से शहर किसी काम के लिए गया था, लेकिन वापस अपने घर नहीं पहुंच सका. जिसके बाद काफी खोजबीन करने के बाद थक हार कर घरवालों ने उसे मरा हुआ समझ किया और उसका विधिवत श्राद्ध कर्म कर दिया. वहीं इसबार प्रयागराज में लगे महाकुंभ में हुसैनगंज कुम्हार टोली के कुछ लोग स्नान करने गए थे, जहां उनकी परमेश्वर पड़ित से मुलाकात हो गई. परमेश्वर व्हील चेयर पर बैठ महाकुंभ में भीख मांग रहा था. गांव वालों ने उसे पहचान लिया और उसके घरवालों को फोन कर उसके मिलने की बात बताई. जिसके बाद घरवालों ने व्हाट्सएप पर उसका आधार कार्ड उन्हें भेजा. जिसे उन्होंने स्थानीय पुलिस को दिखाया और उसे अपने साथ सीवान भेजने की अपील की. पुलिस ने आधार कार्ड और परमेश्वर के घरवालों से बात कर संतुष्ट होने के बाद उसे गांव वालों के साथ जाने की अनुमति दी.

पांच सालों से लापता परमेश्वर के गांव आने पर उसकी मां रेखा देवी काफी खुश हैं. जिस औलाद का उन्होंने श्राद्ध कर्म कर दिया था उसे जीवित पाकर वह अपना सारा लाड़ प्यार उसपर उड़ेल रही हैं. वहीं परमेश्वर भी सोने घर पहुंच काफी हर्षित है. बता दें कि परमेशर के पिता की मृत्यु काफी पहले हो चुकी है जबकि पिछले वर्ष उसके बड़े भाई की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply