Abhi Bharat

सीवान : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

सीवान || जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के शहरकोला के समीप सोमवार को एनएच 227 ए मुख्य पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक अन्य अधेड़ व्यक्ति बाइक द्वारा दुर्घटना में जख्मी हो गया.

दुर्घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में जख्मी दोनों युवकों को एम्बुलेंस में लाद कर बसंतपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल युवकों को बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है.

मृत युवक लकड़ी नबीगंज ओपी के जलालपुर का कृष्णा महतो का पुत्र राजू कुमार एवं बसंतपुर थाना क्षेत्र के लहेजी के भिखारी राय बताये जाते हैं. घटना के बारे में बताया गया कि सोमवार की सुबह बाइक चालक सहरकोला बाजार होकर जा रहा था कि पैदल जा रहे एक अधेड़ व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दिया. उसी दौरान तेज रफ़्तार की एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार राजू कुमार एवं पैदल जा रहे अधेड़ भिखारी राय गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर मौके का फायदा उठा अज्ञात वाहन चालक घटना स्थल से फरार हो गया. तभी सुचना पर पहुंची डायल 112 की वैन मौके पर पहुंचे दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान राजू कुमार की मौत हो गई. (एसके ओझा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply