Abhi Bharat

सीवान : दरबार मस्जिद के पास पोल से गिरा विद्युत ट्रांसफार्मर, कोई हताहत नही

सीवान || शहर के सबसे व्यस्तम स्थल राजेन्द्र पथ पर दरबार सिनेमा और दरबार मस्जिद के बीच स्थित ट्रांसफार्मर गिर गया. गनीमत रही कि इतने बड़े हादसे में किसी प्रकार के जान मल की हानि नहीं हुई.

हालांकि घटना की सूचना मिलते हीं बिजली विभाग ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल प्रभाव से बिजली कनेक्शन को काट दिया. लेकिन शहर के सबसे भीड़ भाड़ वाले एवं व्यस्त जगह होने के कारण लोगों को इस मार्ग से होकर गुरने में काफी परेशानी का सामान करना पड़ा.

गौरतलब है कि यह शहर का मुख्य मार्ग है, वहां पर इस तरह विद्युत खंभे से ट्रांसफॉर्मर का खुल कर गिर जाना, विद्युत विभाग की लापरवाह और बेपरवाह शैली को दर्शा रहा है. जब शहर के बीचों बीच आवागमन वाले इलाके में विद्युत विभाग की ऐसी व्यवस्था है तो सुदूर ग्रामीण इलाकों में विभाग की कैसी कार्यशैली होगी, इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है. वहीं ट्रांसफॉर्मर गिरने के काफी देर बाद तक बिजली विभाग के कृमि उसकी सुधी लेने नहीं पहुंचे, जो कि चर्चा का विषय बन हुआ है. (एसके ओझा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply