Abhi Bharat

कैमूर : बर्थडे पार्टी में बार-बालाओं के डांस को लेकर युवक हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, एक मैगजीन एवं दो कारतूस बरामद

कैमूर/भभुआ || जिले के चर्चित बार-बालाओं के डांस को लेकर युवक की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को एक मैगजीन एवं दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

बता दें कि घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के फकराबाद गांव के तीन मोहनी गली के पास की थी. जिस पर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि बीते तीन जनवरी को फ़कराबाद गांव में एक जन्मदिन पार्टी और बार बालाओं के डांस भी कराया जा रहा था, जहां सभी अपराधी किस्म के ही लोग जुटे थे. जहां बार बालाओं के डांस पार्टी में दो लोगों में लड़ाई हुई. उसके बाद प्यारे लाल उर्फ नेता ने घर जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था. इसके बाद इस मामले में पुलिस द्वारा चार नामजद अभियुक्त के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया. पुलिस इस कांड में सम्मिलित तीन अभियुक्तों को पहले हीं गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी, लेकिन जिसने गोली चलाई थी, वह मुख्य अभियुक अभी फरार चल रहा था.

फरार मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर कैमूर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. इसी बीच सूत्रों से जानकारी मिली कि अभियुक्त प्यारेलाल बिंद उर्फ नेता झारखंड के जमशेदपुर में छुपा हुआ है. इसके बाद पुलिस द्वारा करवाई करते हुए फरार अभियुक्त को जमशेद के मानगो थाना के नीलगिरी कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया. वहीं उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल, मैगजीन और दो जिंदा कारतूस व एक मोबाइल को बरामद किया गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply