Abhi Bharat

कैमूर : दिव्यांग पुत्र की निर्ममता पूर्वक हत्या कर फरार हुए पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने दिव्यांग बेटे की निर्ममता पूर्वक हत्या कर फरार चल रहे बाप को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जाता है कि बीते 20 दिसंबर को भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव वार्ड 14 में एक पिता के द्वारा अपने हीं पुत्र का निर्मम तरीका से हत्या कर दिया गया था. इसके बाद आरोपी विनोद डोम फरार हो गया. वहीं पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किए हथियार को घटना स्थल से हीं बरामद किया था. इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाने लगी.

वहीं पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्त तरीके से अभियुक्त के संदिग्ध ठिकानों की जानकारी जुटाई जा रही थी. इसी बीच एक फरवरी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी विनोद डोम को चैनपुर थाना के सिकंदरपुर गांव में देखा गया है, जो वहां छुप कर रह रहा है. इसके बाद सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए छापामारी कर पुलिस द्वारा विनोद डोम को गिरफ्तार किया गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.