कैमूर : अखिल भारतीय सफाई मज़दूर संघ के प्रदेश सचिव बने बबलू राम, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

कैमूर/भभुआ || अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश सूची के पद पर भभुआ वार्ड नंबर 14 निवासी बबलू राम पिता स्वर्गीय दूधनाथ राम को मनोनीत किया गया है और समाज को आगे बढ़ाने व जागरूक करने की अपील की गई है. वहीं बबलू राम की इस उपलब्धि पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है.

जारी नियुक्ति पत्र के अनुसार, बबलू राम की स्वच्छता, पेशेवर समाज उनके द्वारा दिए गए योगदान एवं संगठन के प्रति उनकी निष्ठा, कार्यशैली, लगन, चिंता एवं जुझारूपण एवं संगठन के प्रति सक्रियता को देखते हुए बिहार प्रदेश अध्यक्ष महोदय के निर्देश पर प्रदेश सचिव के पद से पदोन्नति करते हुए अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ बिहार के कार्यकारियों में प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर नियुक्त किए जाने की बात लिखी गई है.

साथ हीं उनसे आशा किया जाता है कि इस संगठन के संविधान के नियमों एवं उप नियमों का अनुपालन करते हुए पूरे बिहार प्रदेश के सभी जिलों में संघ को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और स्वच्छकार समाज के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे. इसके साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.