Abhi Bharat

कैमूर : पत्नी के अवैध संबंध के शक में युवक ने की साले की गोली मारकर हत्या, मर्डर वैपन के साथ हत्यारा बहनोई गिरफ्तार

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां पत्नी की अवैध संबंध के शक में बहनोई ने साले की गोली मारकर हत्या कर डाली. वहीं मौके पर स्थानीय लोगों ने हत्यारे बहनोई को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कट्टा बरामद कर उसे जप्त कर लिया और शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. मामला भभुआ थाना क्षेत्र के कुंडासन गांव का है.

मृतक भभुआ थाना क्षेत्र के कुंडासन गांव निवासी बलिराम तिवारी का पुत्र प्रद्युम्न तिवारी उर्फ गोलू बताया जाता है, वहीं उस मामले पर जानकारी देते हुए कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि आरोपी सोनहन थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी उपेंद्र मिश्रा की पत्नी मायके कूड़ासन आई हुई थी, वहीं आज उपेंद्र मिश्रा भी अपने ससुराल आया हुआ था जिसे अपने पत्नी पर किसी और लड़के से अवैध संबंध का सब था, जिसको लेकर आज दोनों पति-पत्नी के बीच मारपीट हो रही थी. वहीं उपेंद्र मिश्रा हाथ में कट्टा लिया हुआ था, इसी दौरान बीच बचाव करने गया गोलू तिवारी को बहनोई ने नजदीक से सटाकर गोली मार दिया और घटना को अंजाम देने के बाद भागने लगा.

वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा तत्परता दिखाते हुए 112 डायल पुलिस को सूचना दी गई, जहां सूचना पर तत्काल पहुंची डायल 112 पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आरोपी को घेर कर गिरफ्तार कर लिया. वहीं से पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाला कट्टा को भी बरामद किया और आरोपी को थाना ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा गोलू तिवारी को आनन फानन में इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मचा हुआ है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply