सीवान : बड़हरिया में स्वर्ण व्यवसायी से फोन पर मांगी गई 10 लाख की रंगदारी, पुलिस जांच में जुटी
सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-जामो मोड़ स्थित स्वर्ण व्यवसायी राजा ज्वेलर्स के मालिक राजा बाबू सोनी से उनके मोबाइल पर कॉल करके 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है और रुपया नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी तक दी गई है. इस घटना को लेकर पीड़ित एवं उसके परिजनों में दहशत व्याप्त है. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी राजा बाबू सोनी ने बड़हरिया थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
बता दें कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के पिपराही गांव निवासी रामा जी सोनी के पुत्र राजा बाबू सोनी की जामो मोड़ पर राजा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. वह काफी दिनों से ज्वेलर्स का व्यवसाय करते हैं. रोज की भांति 15 जनवरी दिन बुधवार को अपनी दुकान बंद कर घर चला चले गए, जिसके बाद शाम 6 : 44 को उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से कॉल आया, फोन करने वाले व्यक्ति ने स्वर्ण व्यवसायी से कहा कि मैं सद्दाम हुसैन बोल रहा हूं, उसके बाद व्यवसायी डर से अपना नेट बंद कर दिया. उसके बाद दुबारा 6 : 45 में फोन आया और 10 लाख रुपए की मांग की गई. उसके बाद फिर दूसरे दिन 16 जनवरी दिन गुरुवार को 11 : 45 बजे सुबह फोन आया और 10 लख रुपए की मांग की गई और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. उसके बाद स्वर्ण व्यवसायी व उनका पूरा परिवार दहशत में आ गया और फिर 17 जनवरी दिन शुक्रवार को घटना को लेकर स्वर्ण व्यवसायी ने बड़हरिया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.
वहीं बड़हरिया थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर धमकी दिए गए तीनों नंबरों की जांच पड़ताल में जुट गए हैं. थानाध्यक्ष ने दावा किया है कि जल्द हीं इस मामले की सत्यता का पता लगा लिया जाएगा कि सद्दाम के द्वारा रंगदारी मांगी गई है या उसके नाम पर कोई दूसरा गिरोह रंगदारी मांग कर दहशत फैलाने का कार्य कर रहा है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).