सीवान : उखई क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट 2025 आज से, आठ टीमें ले रही हिस्सा
सीवान || जिले में क्रिकेट के शौकीन लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. पचरुखी प्रखंड के उखई ग्राम पंचायत में बहुप्रतीक्षित उखई क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ 15 जनवरी 2025 से होने जा रहा है. यह टूर्नामेंट स्थानीय प्रतिभाओं और रोमांचक मुकाबलों से भरपूर होगा, जो हर क्रिकेट प्रेमी के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा.
बता दें कि इस टूर्नामेंट में क्षेत्रीय और स्थानीय स्तर की बेहतरीन टीमें हिस्सा ले रही हैं. खेल की शुरुआत हर दिन सुबह 9 बजे से होगी. इस टूर्नामेंट का आयोजन उखई क्रिकेट ग्राउंड पर किया जाएगा. उद्घाटन के दिन यानी पहला मैच 15 जनवरी को बिट्टू 11 और उखई आजाद पब्लिक स्कूल के बीच होगा, वहीं दूसरा मैच 16 जनवरी को हथुआ और पहाड़पुर के बीच जबकि तीसरा मैच 20 जनवरी को नरहट और तरवारा के बीच खेला जाएगा वहीं चौथा मुकाबला 21 जनवरी को खालिद 11 एसएन लाइव और महाराजगंज के बीच होगा.
गौरतलब है कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उखई क्रिकेट क्लब और एसएन लाइव न्यूज के कार्यकारी संपादक मो उमर इरशाद द्वारा किया जा रहा है. वहीं मंगलवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी मीडिया से देते हुए हुए मो उमर इरशाद ने बताया कि यह सुनिश्चित किया गया है कि मैच का हर पहलू उत्कृष्ट हो. खिलाड़ियों की तैयारियों से लेकर मैदान की सजावट तक, सबकुछ एक यादगार अनुभव प्रदान करेगा. मैच देखने के लिए प्रवेश निःशुल्क है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित कर सकें. यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए बेहद खास रहेगा. मौके पर पूर्व पचरुखी प्रखंड प्रमुख और लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष महादेव पासवान भी मौजूद रहें. (ब्यूरो रिपोर्ट).