सीवान : बसंतपुर में ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर हीं मौत
सीवान || जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मुख्यालय स्थित शिव मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर हीं मौत हो गई. मृतक की पहचान भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़िया निवासी चंदेश्वर साह के 28 वर्षीय पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई.
बताया जाता है कि राजू कुमार मोटरसाइकिल पर घर से बसंतपुर बाजार करने के लिए आया था, जहां महाराजगंज के पूर्व सांसद स्व रामदेव सिंह के स्मारक के आगे शिव मंदिर के पास एक ट्रक ने उसको कुचल दिया. टक्कर काफी जोरदार था, जिसमें उसके सिर पर गंभीर रूप से चोट लगी थी और घटना स्थल पर हीं उसकी मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों के साथ पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम सदर कराया गया.
वहीं इसकी सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अजमत अली अंसारी ने मौके पर पहुंच लोगों को बताया कि इन्हें हर संभव मुआवजा दी जाएगी. उधर, मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही गांव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया तथा परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं महाराजगंज एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि इसकी सूचना मुझे मिली है, परिजनों को न्याय संगत मुआवजा विधि संगत मिलेगी. (एसके ओझा की रिपोर्ट).