सीवान : जेपी चौक से संदिग्ध युवक गिरफ्तार, बैग से पिस्टल व चार जिन्दा कारतूस बरामद
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में सोमवार को पुलिस के टाइगर मोबाइल ने एक युवक को संदेहास्पद स्थिति में गिरफ्तार किया. घटना शहर के जेपी चौक की है. गिरफ्तार युवक के पास से एक पिस्टल और चार जिन्दा कारतूस भी बरामद हुए.
बताया जाता है कि सोमवार की शाम शहर के जेपी चौक स्थित एक दूकान पर खड़े एक युवक को अचानक से पुलिस के तिगर मोबाइल दस्ते ने आकर घेर लिया. उसके बाद उसकी तलाशी लेनी शुरू कर दी. तलाशी के दौरान उसकी बैग से एक देशी पिस्टल और चार जिन्दा कारतूस बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ लेती गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुन्दरपुर गांव का रहने वाला है. जिसका नाम राजू कुमार है. वह अपने आप को मुफस्सिल थाना के बलेथा का रहने वाला बता कर मोबाइल सिम कम्पनी एयरसेल में काम करता था और इसी सिलसिले में शहर की दुकानों पर आता जाता था.
हालाकि पुलिस की टाइगर मोबाइल दस्ते ने किस आधार पर उसकी तलाशी ली. इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. बता दें कि गोपालगंज में एक आतंकवादी के पकड़े जाने के बाद सीवान जिले में भी एनआईए की टीम के जांच पड़ताल और निगरानी करने के लगातार बाते आ रही हैं. वहीं इस मामले में अभी तक पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.
Comments are closed.